लव जिहाद प्रकरण पर गैसाबाद में आक्रोश फूटा, बंद का आह्वान, अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर हिंदु संगठन सहित सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन

SHARE:

शरद गर्ग (जिला ब्यूरो दमोह)
दमोह/हटा। हाल ही में उजागर हुए लव जिहाद प्रकरण ने क्षेत्र में उबाल ला दिया है। आरोपी सरवर खान पर युवती को सौरभ तिवारी बनकर बहलाने, ब्लैकमेल करने और दबाव डालकर अपने साथ ले जाने का गंभीर आरोप है। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों और ब्राह्मण समाज में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। सोमवार दोपहर 3 बजे गैसाबाद स्थित श्रीराम कुमार जी मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, सामाजिक कार्यकर्ता और संगठनों के पदाधिकारी एकत्रित हुए। यहां से गैसाबाद बंद का आह्वान किया गया और सामूहिक रूप से गैसाबाद थाना पहुंचकर हटा तहसीलदार को एसडीएम एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
एसडीएम व कलेक्टर दमोह के नाम दिए गए ज्ञापन में मांग की गई हैं कि गैसाबाद में शासकीय तलैया की भूमि को कब्रिस्तान के रूप में चढावाकर उसपर कुछ लोगो द्वारा कब्जा किया गया जिसे हटाया जाए, इसके अलावा खसरा 784/2 भूमि पर कब्रिस्तान बताकर बक्फ बोर्ड एव धर्म विशेष द्वारा कृषि कार्य किया जाता है, पुराने कब्रिस्तान की भूमि को वापिस लेने, मां सती देवी के मंदिर के पास से धर्म विशेष की गुमटी हटाने सहित कई मांगो का उल्लेख ज्ञापन में किया गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज पदाधिकारी, हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित गैसाबाद थाना प्रभारी प्रीति पांडे भी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहीं।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई