दमोह/बांदकपुर। स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर जहां देशभर में तिरंगे के सम्मान में लाखों दिल एक साथ धड़कते हैं, वहीं बांदकपुर पंचायत में राष्ट्रीय ध्वज सम्मान के साथ गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। पंचायत के ध्वजारोहण समारोह में सरपंच ने राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहरा दिया। यह न केवल भारतीय ध्वज संहिता का उल्लंघन है बल्कि देशभक्ति की भावना को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य भी है। जैसे ही ध्वज फहराया गया, वहां मौजूद कुछ जागरूक नागरिकों ने तुरंत गलती पकड़ ली। आनन-फानन में ध्वज को सही दिशा में लगाने की हड़बड़ी मच गई, लेकिन तब तक कई लोगों के मोबाइल कैमरों में यह दृश्य कैद हो चुका था।
चंद मिनटों में ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल गया, जिससे पंचायत की किरकिरी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना सरपंच की गंभीर लापरवाही और राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति उदासीनता को दर्शाती है। कई लोगों ने इसे देश की गरिमा के खिलाफ सीधी असंवेदनशीलता बताया और कड़ी कार्यवाही की मांग की। ध्वज संहिता स्पष्ट कहती है कि राष्ट्रीय ध्वज को फहराने में कोई भी गलती अस्वीकार्य है। इस घटना ने न केवल पंचायत प्रशासन की तैयारी पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग भी कभी-कभी सबसे बुनियादी राष्ट्रीय कर्तव्यों में चूक कर जाते हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है और ना ही इस मामले में प्रशासन द्वारा अब तक कोई प्रतिक्रिया दी गई है। लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है
