दमोह। कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी हटा राकेश मरकाम के मार्गदर्शन में हटा ब्लॉक की ग्राम पंचायत नारायणपुरा में आज जन समस्या निवारण शिविर संपन्न हुआ। उपस्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित शिविर में पंचायत विभाग, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास ,राजस्व, कृषि और विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए। शिविर में हितग्राहियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किये जिनका निराकरण किया गया। शिविर में आधार कार्ड अपडेट, ई केवाईसी ,समग्र आई डी,जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पात्रता पर्ची कूपन, पेंशन, जाति प्रमाण पत्र आदि प्रस्तुत किये गये तथा मौके पर मौजूद लोगों की समस्याओं का निराकरण, महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार और परामर्श दिया गया। इस दौरान शिविर में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के 15 प्रकरण, पीएम किसान सम्मान निधि 15, आयुष्मान 05, समग्र ई-केवायसी 16, मातृ वंदना योजना के 06, पात्रता पर्ची 12, विवाह पंजीयन 01 सहित अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदनों के निराकरण किये गए। गौरतलब है कि विगत रविवार को नारायणपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की सेक्टर बैठक के दौरान कलेक्टर सुधीर कोचर को ग्राम पंचायत नारायणपुरा के सरपंच जसवेंद्र यादव और कर्मचारियों ने अवगत कराया था कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में ग्रामीणों के कई दस्तावेज अपूर्ण है जिससे शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में दिक्कतें हो रही हैं। इस संबंध में कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को मंगलवार को शिविर लगाने के निर्देश दिए थे।
